उत्तराखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी ने वीआरएस के लिए उत्तराखंड सरकार को आवेदन दिया था जिसको शासन ने मंजूर करते हुए आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक आईएएस मनीषा पंवार पिछले कई महीनों से बीमार चल रही हैं। वीआरएस के पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था ।
मनीषा पंवार 1990 बैच की तेज तर्रार और जुझारू आईएएस अधिकारी मानी जाती रही है।
आईएएस मनीषा पंवार के पति उमाकांत पंवार भी उत्तराखंड में बतौर आईएएस सेवा दे चुके हैं। 2017 में उन्होंने भी वीआरएस ले लिया था।
56 वर्षीय मनीषा पंवार की सेवा अभी चार साल बाकी है। अपर मुख्य सचिव पद से प्रमोशन पाकर मनीषा पंवार के मुख्य सचिव बनने की ज्यादा संभावना थी, ऐसे में बीमारी की वजह से नौकरी को अलविदा कहने का उन्होंने फैसला लिया है।