रिर्पोट: बिजेंद्र राणा
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाशत नहीं किया जायेगा – नगर आयुक्त
जाखन क्षेत्र की बापू नगर बस्ती में सरकारी भूमि पर कुछ भू-माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके खिलाफ नगर निगम द्वारा थाना राजपुर में पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके बाद भी स्थानीय लोगों से उक्त स्थान पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
आज दिनांक 20.12.2023 को नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार को गोपनीय सूचना मिली कि उक्त स्थान पर अमिक्रमणकारियों द्वारा रात्रि में ही लेन्टर डालने की कार्यवाही की गई है। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा उप नगर आयुक्त श्री गोपलराम बिनवाल को तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिस पर उप नगर आयुक्त, नगर निगम की टीम एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसे पश््चात नगर निगम की टीम ने उक्त स्थान पर भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण के प्रयासों को जे0सी0बी0 से ध्वस्त कर दिया गया। टीम में उपनगर आयुक्त श्री गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त, श्री रविन्द्र दयाल, कर अधीक्षक, श्री राहुल कैंथोला, श्री ऋषिपाल चौधरी सहित नगर निगम के अन्य कर्मचारी व भारी पुलिस बल शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त बापू नगर बस्ती में ही एक अन्य स्थान जहां पर नगर निगम द्वारा पूर्व में नगर निगम की सम्पत्ति का बोर्ड लगाया गया था कुछ भू-माफियाओं द्वारा उस बोर्ड को हटाकर वहां काॅलम खडे कर दिये गये थे तथा अवैध अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर गई टीम ने उक्त स्थान पर भी बुल्डोजर चलाते हुये पिलरों को ध्वस्त कर अवैध अतिक्रमण हटाया तथा भूमाफिया के विरूद्ध राजपुर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई।
सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध नगर निगम द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती रही है और आगे भी सख्त कार्यवाही की जायेगी इसके लिए उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि सरकारी भूमि पर स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण को चिन्हाकित करते हुये उसे हटाने की सख्त कार्यवाही की जाय।