जौलीग्रांट के हिमालयन इंस्टीट्यूट में डीएम कार्डियोलॉजी व डीएम क्रिटिकल केयर मेडिसिन में तीन-तीन सीट मंजूर

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परिषद (एनएमसी) ने स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में डीएम कार्डियोलॉजी व डीएम क्रिटिकल केयर मेडिसिन में तीन-तीन सीट मंजूर की हैं। साथ ही एमडी एनिस्थियोलॉजी में भी चार सीट बढ़ाने की अनुमति प्रदान की है। यहां पर एमडी एनिस्थियोलॉजी में अब 12 सीट हो गई हैं।

इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डा. अशोक देवराड़ी ने बताया कि एनएमसी की टीम ने कालेज व अस्पताल में मौजूद सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट मांगी थी।

रिपोर्ट के आधार पर एनएमसी ने एचआईएमएस को डीएम कार्डियोलॉजी व डीएम क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में पीजी (एमडी) कोर्स की तीन-तीन सीट स्वीकृत की हैं। एमडी एनिस्थियोलॉजी में भी चार सीटें बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई है। पीजी की सीट अब 123 से बढ़कर 127 हो गई हैं। वहीं, सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में 12 से बढ़कर 18 सीट हो गई हैं। 

बताया कि मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड की ओर से स्थापित कड़े मानकों पर एचआईएमस खरा उतरा। इसके बाद ही एनएमसी की ओर से सीट बढ़ाने व नए कोर्स शुरू करने की स्वीकृति विवि को दी गई है। नीट-पीजी की सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग के बाद ही छात्र- छात्राएं मेडिकल कालेज की इन सीटों पर प्रवेश पा सकते है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts