जयप्रकाश
देवप्रयाग:_मणिकनाथ रेंज एवं कीर्तिनगर रेंज के समस्त अधिकारियों ने सहायक वन संरक्षक अभिषेक मैठाणी एवं उपवनाधिकारी अनिल पैन्यूली के साथ में चार धाम यात्रा रूट पर वनाग्नि की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु फायर ड्रील किया।
नरेंद्र नगर वनप्रभाग के उपवन अधिकारी अनिल पैन्यूली ने चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर फायर ड्रिल में कहा की हमारे क्रूस्टेशन से जैसे ही हमें वनाग्नि की सूचना प्राप्त होती है हम तुरंत वहां पर वनाग्नि की विशेष दल को भेजते हैं, जिससे कि वनाग्नि अधिक न फैले ।
वहीं सहायक वन संरक्षक अभिषेक मैठाणी ने कहा कि हमने तीन मोबाइल क्रूस्टेशन की टीम को भी तैनात कर रखा है जो की फायर संबंधित जानकारियां पहुंचाएंगी ।
साथ में उन्होंने चारधाम पर आए सभी यात्रियों से भी विशेष आग्रह किया है की कृपया यात्रा रूट में वानाग्नि न लगाए मौके पर नरेंद्र नगर वन प्रभाग माणिकनाथ रेंज देवप्रयाग के वन क्षेत्रधिकारी मदन सिंह रावत ने कहा की दवानल रोकथाम के लिए सभी यात्रियों से जनहित में एक विशेष अपील है कि जंगलों को अग्नि से बचाए, वनाग्नि के रोकथाम नियंत्रण के लिए हमने एक विशेष दल तैयार किया है जो यात्रा मार्ग पर अनाउंसमेंट भी कर रहा है,और सभी यात्रियों को भी सूचित कर रहे हैं कि कृपया हमारे इन पर्वतीय जंगलों पर आग न लगाए ।
साथ में कीर्तिनगर डांगचोरा के वन क्षेत्रधिकारी बुद्धि प्रकाश ने भी जनहित में यह अपील की कि अगर कोई भी उपद्रव जंगलों में आग लगाते हुये दिखाई दिए तो शीघ्र हमारे क्रूस्टेशन या हमारे रेंज ऑफिस में इसकी सूचना दें ताकि हम वन अधिनियम एक्ट के तहत उन पर कार्यवाही कर सके।