जयप्रकाश
कीर्तिनगर ।
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को कीर्ति नगर डांगचौरा वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने ग्राम प्रधान पाली राजेंद्र सिंह मेहर के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान चलाया जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि पाली ग्राम प्रधान एवं रेंज कार्यालय के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में रेंज परिसर डांगचोरा से पाली पुल तक जन जागरूकता अभियान चलाया और उसके पश्चात पाली गाड में आम की पौध का रोपण कर शुभारंभ किया ,इस अवसर पर सामूहिक रूप से किए गए कार्यक्रम में विकासखंड कीर्ति नगर के अधिकारी कर्मचारियों ने भी बढ़कर भाग लिया साथ ही रेंज अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने सभी जनमानस एवं क्षेत्र वासियों से यह अपील की कि इस पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर अधिक से अधिक पौधरोपण करें तथा जंगलों को वनाग्नि से रोके,साथ ही ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते तापमान से और हिम ग्लेशियर के पिघलने से आज पूरा पृथ्वी चक्र बदल गया है जिससे वायुमंडल मैं कार्बन डाइऑक्साइड तथा कार्बनमोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक बढ़ गई है, जिससे धीरे-धीरे हमारी ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जा रही है, जो की हमारे इकोसिस्टम तथा जीवन चक्र के लिए अच्छे संकेत नहीं है,इससे उभरने का एक ही सुलभ तरीका है कि हम अधिक से अधिक पौधरोपण करें जिससे कि हमारे वन संपदा भी बनी रहे, और ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी हो, इस अवसर पर कीर्ति नगर रेंज की समस्त अधिकारियों ने चार धाम यात्रा पर आ रहे गुजरात गांधीनगर के यात्रियों से मिलकरके पौध रोपण में अपनी सहभागिता निभाई,जिसमें समस्त यात्री एवं अगुंतको ने बढ़ चढ़ के भाग लिया, उसके तत्पश्चात पाली गाड़ में पॉलीथिन प्लास्टिक बोतल अन्य कूड़ा करकट झाड़ी कटान तथा सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें ग्राम प्रधान पाली ग्राम प्रधान मंडोली जवाहर सिंह पंवार ग्रामवासी मानसिंह महिपाल सिंह ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कीर्ति नगर अर्जुन सिंह विकासखंड अधिकारी व वन दरोगा कुमारी अमिता सैनी विनोद लाल गुड्डू वन वीट अधिकारी सुनील कुमार परेश्वर बडोनी पुरुषोत्तम लाल महावीर सजवान उत्तम दास मखनलाल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।