Ad
Ad

एक पेड़ मां के नाम के तहत मटियाली रेंजर बिशन दत्त जोशी ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर मनाया हरेला पर्व

जयप्रकाश नोगई 

पौड़ी/लैंसीडाउन:__ 16 जुलाई उत्तराखंड लोक पर्व के शुभ अवसर पर मटियाली जहरीखाल रेंज कार्यालय के जदला/कोटा मुरयानु विभिन्न  वन क्षेत्र में हरेला पर्व के शुभ अवसर पर बांज के पौध से शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठन दुगड्डा ब्लॉक के जेष्ठ प्रमुख अजय पाल रावत ग्राम प्रधान उम्मथगांव शालिनी रावत ने मटियाली रेंज में आम के पौधे का रोपण किया एवं समस्त ग्रामीण के बुद्धिजीवी वर्ग ने इस लोकपर्व पर अमरूद, आंवला,बांज,कचनार, जामुन, तेजपत्ता, देवदार ,आडू ,आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया साथ ही एक पौधा मां के नाम का संदेश देकरके अन्य लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर भूमि संरक्षण प्रभाग के  प्रभागीय वनाधिकारी प्रशांत हिंदवांन एवं समस्त वन विभाग कर्मचारी एवं द हंस फाउंडेशन परियोजना समन्वयक सतीश बहुगुणा मोटीवेटर नीलम संगीता स्थानीय सरपंच महिला समूह आदि उपस्थित रहे।

वही वन क्षेत्रधिकारी बिशन दत्त जोशी ने इस लोक पर्व पर समस्त जनमानस से यही अपील की ,कि जहां पर भी आप अपनी मां के नाम से एक पौधारोपण कर रहे हैं उस परिसर में उस पौधे की देखे करें,जिससे कि हमारे उत्तराखंड के वन क्षेत्र में वृद्धि होगी और अधिक से अधिक पौधरोपण करने से हमें शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी तथा घटते हुए जलस्तर मैं वृद्धि होगी एवं बढ़ते हुए ग्लोबल वार्मिंग से हमे राहत मिलेगी।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts