कर्जदारी से परेशान आकार सहारनपुर के एक दंपत्ति ने हरिद्वार आकर गंगा में छलांग लगा दी। गंगा में कूदने से पहले दंपति ने एक सुसाइड नोट और सेल्फी परिजनों को भेजी, साथ ही अपनी लोकेशन भी भेजी।
पुलिस ने पति का शव बरामद कर लिया है,जबकि पत्नी की तलाश की जा रही है।
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि,मैं सौरव बब्बर कर्ज के दलदल मे इस कदर फस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा।अन्त में मै और मेरी धर्मपत्नी मोना बस्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे है, हमारी किशनपुरे वाली प्रोपर्टी दुकान व मकान हमारे दोनो बच्चो के लिए है।
हमारे दोनों बच्चे अपनी नानी के घर रहेगे, इनका जीवन अब हम पती-पत्नी उनके हवाले करके जा रहे है। बच्चे हमारे वहीं रहेंगे, हमे किसी और पर भरोसा नहीं है, हमारे लेनदारी को हमने अधाधुंध ब्याजे दी है हम अब और नहीं दे पा रहे, हम जहां सोसाईट करेगें उस जगह जाकर हम Whatsapp पर फोटो शेयर कर देगे।इस दुनिया को अलविदा।
मिली जानकारी के अनुसार,सहारनपुर निवासी सौरभ बब्बर सहारनपुर में ही ज्वेलर की दुकान चलाता है। कर्ज के बोझ तले दबकर उसने पत्नी के साथ मिलकर खौफनाक कदम उठाया। साथ ही सौरभ किट्टी चलाने का काम भी करता है। किट्टी के कर्ज से परेशान होकर सर्राफा कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में हर की पौड़ी से गंगा में छलांग लगा दी।
मृतक का शव गंगनहर से बरामद हुआ है जबकि उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर परिजन भी हरिद्वार पहुंच गए।