Ad
Ad

Uttarakhand PCS 2024 : मुख्य परीक्षा से पहले शुल्क जमा कराने को लेकर नोटिफिकेशन जारी..

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा के लिए बड़ी अपडेट जारी की हैं।

आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया सात सितंबर से शुरू होगी।

आपकों बता दें कि,182 पदों के सापेक्षक 14 जुलाई को पीसीएस प्री परीक्षा हुई थी, जिसका परिणाम 28 अगस्त को जारी किया गया था। प्री परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अब सात सितंबर से 21 सितंबर तक शुल्क जमा करने का मौका है। मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी में कराई जाएगी। केंद्र का विकल्प ऑनलाइन भरना होगा।

एक बार केंद्र निर्धारण होने के बाद इसमें बदलाव नहीं हो सकेगा। 

मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न कराने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। 

मुख्य परीक्षा के लिए प्री के सफल अभ्यर्थियों को आवेदनपत्र की प्रिंटआउट के साथ अपने प्रमाणपत्र आयोग कार्यालय में जमा कराने की जरूरत नहीं है। 

मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूचना अलग से जारी की जाएगी। इसके बाद ही अभिलेख सत्यापन किया जाएगा।

जो अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में आते उन्हें 272.30 रूपए जमा करने होंगे। ऐसे ही ओबीसी अभ्यर्थी को 172.30 रुपए जमा करने होंगे।एससी/एसटी को  122.30 रुपए। ईडब्ल्यूएस को 172.30 रुपए और दिव्यांग को 22.30 रुपए शुल्क जमा करना होगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts