Ad
Ad

बड़ी खबर : यहां झाड़ियों में मिला शव , क्षेत्र में मचा हड़कम

गिरीश चंदोला
थराली। विकासखंड थराली के अंतर्गत लोल्टी-तुंगेश्वर मोटर सड़क की खाई से लोल्टी निवासी एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया।
थराली थाना पुलिस ने डीडीआरएफ की मदद से शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, लोल्टी निवासी 52 वर्षीय रणजीत सिंह नेगी पुत्र त्रिलोक सिंह नेगी जोकि ग्वालदम अंग्रेजी शराब की दुकान की लोल्टी स्थित उप शराब की दुकान में बतौर सेल्स मैन कार्यरत था, तथा पिछले चार दिनों से लापता चल रहा था ।
उसका शव मंगलवार को लोल्टी-तुंगेश्वर मोटर सड़क की खाई में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।
मंगलवार को जब कुछ गांव की महिलाएं घास काटने गई तो उन्हें झाड़ियों में एक व्यक्ति पड़ा दिखा, जिस पर महिलाओं ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना थराली थाने को दी गई।
जिस पर थाने से प्रभारी थानाध्यक्ष संपूर्णानंद जुयाल मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे, सड़क से खाई गहरी होने के चलते तहसील थराली से डीडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर मंगवाया गया।जिसकी मदद से शव को खाई से निकाला गया।
उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक के घर पर केवल उसकी वृद्ध मां ही रहती हैं, जबकि अन्य परिजन ऋषिकेश में रहते हैं।
रणजीत सिंह के चचेरे भाई पृथ्वी सिंह एवं गांव के ग्राम प्रधान मुकेश गुसाईं ने बताया कि मृतक 5 अक्टूबर की शाम से लापता चल रहा था।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts