उत्तराखंड में अधिकतर विभागों से लगातार भ्रष्टाचार की खबरे आती रहती हैं। उत्तराखंड में बढ़ती कमीशनखोरी उत्तराखंड को गर्त में धकेल रही हैं।
ताज़ा मामला पेयजल विभाग में कमीशन खोरी से जुड़ा है, ठेकेदार नरेंद्र उत्तराखंडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पेयजल विभागों में धांधली का आरोप लगाया था। पत्र के मुताबिक उनसे 12 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है और स्थलीय निरीक्षण व पेमेंट नहीं की जा रही है।
भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही न होने पर उनने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उनने कहा है उनके आत्मदाह का जिम्मेदार भ्रष्ट अधिकारी और शासन / प्रशासन होगा ।
इस पत्र के वायरल होते ही विभाग में खलबली मच गई। ठेकेदार नरेंद्र उत्तराखंडी का कहना है, भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी इस जुगत में लगे हैं कि अब क्या करना है और कैसे बचना है।
सीएम को भेजा पत्र वायरल होने के बाद अब एक ओर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति खुद को हेम पंगरिया बताते हुए ठेकेदार नरेंद्र उत्तराखंडी से माफ़ी मांगता सुनाई दे रहा है।
लेकिन ठेकेदार खुद को ब्लेकमेल करने की बात कहता सुनाई दे रहा है।
सुनिए ऑडियो: