बड़ी खबर : उत्तराखंड के नए डीजीपी हो सकते हैं यह IPS! केंद्र ने किया रिलीव

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अतिरिक्त महानिदेशक का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही तात्कालिक प्रभाव से उत्तराखण्ड के लिए रिलीव कर दिया है।यह आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय में उपसचिव संजीव कुमार की ओर से जारी किया गया।


अब दीपम सेठ अपने मूल कैडर उत्तराखण्ड लौट रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति को लेकर कयास तेज हो गए हैं। वर्तमान में यूपी कैडर के अभिनव कुमार प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अभिनव कुमार 30 नवंबर 2023 में कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। ओर तभी से स्थाई डीजीपी को लेकर भी बाते हो रही हैं।
आपको याद दिला दें कि,बीते तीन अक्टूबर को संघ लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के स्थायी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर नियुक्ति के लिए जिन तीन नामों का पैनल भेजा था। पहले नंबर पर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ का नाम है।दूसरे स्थान पर 1995 बैच के ही अधिकारी पीवीके प्रसाद और तीसरे स्थान पर 1997 बैच के आईपीएस अमित कुमार सिन्हा का नाम है। साथ ही इस पैनल में आईपीएस अभिनव कुमार का नाम नहीं भेजा गया।
कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि,आईपीएस दीपम सेठ के नये स्थायी डीजीपी बनने पर सीएम धामी आईपीएस अभिनव कुमार को पूर्व की तरह शासन की अहम कुर्सी सौंप सकते हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts