Ad
Ad

दु:खद- वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह का खेल महाकुंभ की कवरेज के दौरान निधन

देहरादून, 10 फरवरी 2025: मीडिया जगत के लिए एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह मजिला का आज देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल महाकुंभ की कवरेज के दौरान अचानक निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कवरेज के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

पत्रकारिता में अहम योगदान

मंजुल सिंह मजिला ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान दिया था और अपने बेबाक लेखन व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। उनका जाना मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

हमेशा मदद के लिए तत्पर रहने वाले साथी

मंजुल सिंह मजिला न केवल एक उत्कृष्ट पत्रकार थे, बल्कि साथी पत्रकारों के लिए हमेशा सहायक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी थे। जब भी किसी पत्रकार को कोई कठिनाई होती, तो वे सबसे पहले मदद के लिए आगे आते थे।

मीडिया जगत में शोक की लहर

उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में गहरा शोक है। पत्रकारों और सहयोगियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे हमेशा सत्य, साहस और सहयोग का प्रतीक बने रहेंगे

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति दें।
ओम शांति।

L

Read Next Article Scroll Down

Related Posts