देहरादून।
उत्तराखंड में आम जनता को बिजली के मोर्चे पर झटका लगा है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। नई दरें सभी स्लैबों में लागू की जाएंगी और उपभोक्ताओं को हर यूनिट के लिए पहले से अधिक भुगतान करना होगा।
नई दरें इस प्रकार हैं:
-
100 यूनिट तक: ₹3.40 से बढ़ाकर ₹3.65 प्रति यूनिट
-
101 से 200 यूनिट तक: ₹4.90 से बढ़ाकर ₹5.25 प्रति यूनिट
-
201 से 400 यूनिट तक: ₹6.70 से बढ़ाकर ₹7.15 प्रति यूनिट
-
400 यूनिट से अधिक: ₹7.35 से बढ़ाकर ₹7.80 प्रति यूनिट
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इस बढ़ोतरी के पीछे उत्पादन लागत और वितरण खर्च में वृद्धि को वजह बताया है। आयोग का कहना है कि बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता बनाए रखने और वितरण प्रणाली को बेहतर करने के लिए यह बढ़ोतरी आवश्यक है।
उपभोक्ताओं में नाराजगी
बिजली दरों में इस अचानक बढ़ोतरी से उपभोक्ता नाराज हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ही महंगाई से परेशान आम जनता पर यह नया बोझ डाला गया है। कई उपभोक्ताओं ने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
सरकारी पक्ष
ऊर्जा विभाग का कहना है कि बिजली दरों में यह संशोधन तकनीकी जरूरतों और सेवाओं की निरंतरता के मद्देनज़र किया गया है। विभाग का मानना है कि इससे भविष्य में आपूर्ति संबंधी समस्याओं से बचा जा सकेगा।
जल्द लागू होंगी नई दरें
नई बिजली दरें जल्द ही लागू कर दी जाएंगी। ऐसे में राज्य के उपभोक्ताओं को आने वाले महीनों में अपने बिजली बिल में स्पष्ट बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।