देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय, देहरादून एवं श्री श्री बालाजी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवक्ता पूज्य जया किशोरी जी अपने श्रीमुख से भागवत कथा का वाचन करेंगी।
यह दिव्य आयोजन 25 अप्रैल 2025 को एक विशाल कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा। कलश यात्रा रेस कोर्स, देहरादून से प्रारंभ होकर गुरु नानक इंटर कॉलेज ग्राउंड, रेस कोर्स में समाप्त होगी। इसके पश्चात 26 अप्रैल से 2 मई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।
कथा स्थल पर श्रद्धालुजनों को भक्ति, प्रेम और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर वातावरण प्राप्त होगा। यह कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज में करुणा, नैतिकता और सेवा भावना को भी सुदृढ़ करेगी।
इस आयोजन के मुख्य यजमान श्री संजय बंसल, श्रीमती सीमा बंसल, श्री अमन बंसल, श्रीमती नैंसी बंसल एवं यशिका बंसल हैं, जिनके सौजन्य एवं सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।
देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने सभी श्रद्धालुजनों से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर पूज्य जया किशोरी जी की अमृतमयी वाणी से लाभान्वित हों और अपने जीवन को आध्यात्मिक दिशा दें।
विशेष जानकारी:
इस आयोजन में भाग लेने के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश निशुल्क है और सभी भक्तों के लिए द्वार खुले रहेंगे।
संपर्क सूत्र:
📞 6396038724, 9411519803


