Ad
Ad

बड़ी खबर: सात अवर अभियंताओं के अस्थायी तबादले..

देहरादून। उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने चारधाम यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए सात अवर अभियंताओं का अस्थायी तबादला किया है। इन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से अपने नए तैनाती स्थलों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपीसीएल के निदेशक (परिचालन) एम.आर. आर्य द्वारा जारी आदेश के अनुसार, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इन स्थानों पर पहले से तैनात अवर अभियंताओं को हटाकर नई नियुक्तियां की गई हैं।

तैनात किए गए अभियंताओं के नाम व स्थान:

  • लिनचौली में: विद्युत परीक्षणशाला सहस्त्रधारा से विनय बिष्ट
  • जंगलचट्टी में: विद्युत परीक्षण खंड हल्द्वानी से जगदीश पंत
  • सोनप्रयाग में: काशीपुर से तरुण कुमार
  • बदरीनाथ धाम में: रामनगर रुड़की से नवीन कुमार और हरिद्वार से संजीव चौहान
  • भीमबली में: सिडकुल हरिद्वार से नीरज कुमार
  • गौरीकुंड में: हरिद्वार से घनश्याम बिष्ट

चारधाम यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था बनाए रखना यूपीसीएल की प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य से इन स्थानों पर अनुभवी अभियंताओं की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।

गौरतलब है कि हर वर्ष लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा में भाग लेते हैं, ऐसे में यात्रा मार्गों और धार्मिक स्थलों पर बिजली आपूर्ति की स्थिरता बेहद आवश्यक हो जाती है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts