📍 उत्तरकाशी, 18 जुलाई 2025 | नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी ज़िले में जल जीवन मिशन को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को 15 दिनों के भीतर सभी लंबित मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
✅ जल जीवन मिशन में लापरवाही न हो — डीएम
जिलाधिकारी ने सख्त लहज़े में कहा कि “जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।” उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि यदि किसी योजना में देरी होती है तो व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी तय की जाएगी।
🏠 हर घर तक पहुंचे स्वच्छ जल
प्रशांत आर्य ने कहा कि ज़िला प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य है कि प्रत्येक ग्रामीण और नगरीय घर तक शुद्ध और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने पेयजल योजनाओं की गति बढ़ाने के लिए वन विभाग, जल संस्थान और पेयजल निगम को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा।
🌳 पर्यावरण मानकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में पर्यावरणीय मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। यह भी कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई अड़चन है तो अधिकारी सीधे उन्हें अवगत कराएं ताकि समयबद्ध समाधान किया जा सके।
🕰️ 1980 से पूर्व की पुरानी लाइनों पर कार्रवाई
बैठक में जिलाधिकारी ने उन पेयजल लाइनों की भी समीक्षा की जो 1980 से पहले की हैं। उन्होंने जल संस्थान को निर्देश दिए कि ऐसी सभी लाइनों की मरम्मत या नवीनीकरण पर 15 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई की जाए।
👥 वीसी के माध्यम से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी
इस अहम बैठक में डीएफओ डीपी बलूनी, डीएफओ रविन्द्र पुंडीर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला, देवराज तोमर और अधिशासी अभियंता पेयजल निगम मधुकांत कोटियाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।


