हादसा (ब्रेकिंग): 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा..

देहरादून। सावन माह में नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सात मोड़ के समीप दुर्गा माता मंदिर के पास कांवड़ियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 28 कांवड़िए घायल हो गए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा और सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस की मदद से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय भेजा गया।

तीन गंभीर रूप से घायल, एम्स रेफर

घटना में घायल हुए तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। बाकी घायलों को हल्की चोटें आई हैं और उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

हरियाणा के कैथल से आए थे सभी कांवड़िए

पुलिस के अनुसार, ट्रक में सवार सभी कांवड़िए हरियाणा के कैथल जिले से आए हुए थे और नीलकंठ महादेव मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। सावन के दौरान कांवड़ यात्रा के चलते क्षेत्र में भारी भीड़ और यातायात दबाव देखने को मिल रहा है।

प्रशासन ने की अपील

हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों और वाहन चालकों से अपील की है कि सावधानीपूर्वक यात्रा करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही, क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा भी किया गया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts