टेबल टेनिस चैंपियन को SGRR विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित, ₹25,000 का पुरस्कार मिला

देहरादून, 6 अगस्त 2025 – श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, रेसकोर्स की मेधावी छात्रा स्तुति कुकरेती ने टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने उन्हें ₹25,000 का नकद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।

🏓 प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन, वेल्हम गर्ल्स की खिलाड़ी को हराया

मसूरी स्थित सेंट जॉर्ज कॉलेज में आयोजित 19वीं मेनोराइट इन्विटेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्तुति ने अंडर-19 बालिका वर्ग में खिताबी जीत हासिल की।
फाइनल मुकाबले में उन्होंने वेल्हम गर्ल्स स्कूल की रिहा ममगाईं को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

इस प्रतियोगिता में 17 प्रतिष्ठित स्कूलों के 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।

🏅 श्री दरबार साहिब में हुआ सम्मान समारोह

बुधवार को श्री दरबार साहिब में आयोजित सम्मान समारोह में
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने स्तुति को बधाई दी और ₹25,000 का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया।

उन्होंने कहा: “SGRR ग्रुप प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें आगे बढ़ाने में हमेशा अग्रणी रहा है। ऐसे छात्र-छात्राएं समाज के लिए प्रेरणा हैं।”

🎓 पढ़ाई और खेल दोनों में अव्वल है स्तुति

प्रधानाचार्य प्रतिभा अत्री ने बताया कि स्तुति न सिर्फ खेल में, बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल है।
उन्होंने कहा:

SGRR Education Mission के अंतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हर स्तर पर समर्थन और सम्मान दिया जाता है।”

👨‍👩‍👧 परिवार और शिक्षकों का भी योगदान

  • पिता श्री सुयश कुकरेती पेशे से अधिवक्ता हैं।
  • माता श्रीमती कल्पना कुकरेती, उत्तराखंड राज्य सरकार में कार्यरत हैं।
  • शारीरिक शिक्षक अनिल चंद्र कंडवाल ने प्रतियोगिता के लिए स्तुति को मार्गदर्शन और प्रेरणा दी।

🏫 विद्यालय में खुशी का माहौल, छात्रों को मिली प्रेरणा

स्तुति की इस ऐतिहासिक जीत से SGRR पब्लिक स्कूल, रेसकोर्स में उत्साह और गर्व का माहौल है।
छात्र-छात्राएं भी इस प्रेरणादायक उपलब्धि से खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts