Uttarakhand Paper Leak: बीटेक का पेपर लीक। दो कर्मचारी बर्खास्त और कुलपति कहते हैं , मुझे पता नहीं

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के दूसरे सेमेस्टर का बीटेक का पेपर लीक हो गया है।
इस मामले में दो कर्मचारियों को भी बर्खास्त किया गया है लेकिन कुलपति का यह कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
पेपर लीक के लिए कुछ छात्रों ने नगद तो कुछ ने पेपर हासिल करने के लिए ऑनलाइन भुगतान किया है।

गौरतलब है कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 20 मई से 3 जून तक आयोजित की गई थी , लेकिन इस बीच पेपर लीक हो गया।
इसका पता शिक्षकों और परीक्षा सेल को भी नहीं लग पाया। जुलाई में परीक्षा का परिणाम आया लेकिन इसके बाद इंजीनियरिंग के कुछ छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कुलपति और डॉक्टर एम एस गुप्ता को पत्र में इसकी शिकायत की।
इस पर तीन सदस्य टीम बनाई गई और दो सप्ताह पहले इसकी रिपोर्ट भी सौंप दी गई थी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुबंध पर काम कर रहे दो कर्मचारियों को हटा दिया गया और परीक्षा नियंत्रक की ओर से परीक्षा रद्द करने का आदेश भी जारी कर दिया गया ।
परीक्षा नियंत्रक द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द करने के बाद दोबारा से परीक्षा कराने की तैयारी हो रही है और जल्दी ही परीक्षा के कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts