रुड़की। गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला मंगलौर क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस ने 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने और शिकायत करने पर उसके परिजनों को धमकाने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शिक्षक ने अपने ही स्कूल की 7 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
मंगलौर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।


