बड़ा बाजार स्तिथ एक घर में लगी आग। एक की मौत, तीन झुलसे
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल के बड़ा बाजार में देररात एक घर में आग लगने से एक बुजुर्ग विकलांग की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। फायर सर्विस की टीम ने बमुश्किल आग को बुझाया और बाजार में आग फैलने से बचायी। नैनीताल की मल्लीताल बाजार में प्रतिष्टित मामू हलवाई की दुकान के ऊपर अपने आवास में रहने वाले 65 वर्षीय विकलांग रविन्द्र सिंह बिष्ट के घर में आग लग गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि, आग ब्लोवर से लगी जिसके बाद कमरे में अकेले सो रहे रविन्द्र पैरों से विकलांग होने के कारण भाग नहीं सके।
रविन्द्र ने काफी चिल्लाया लेकिन आग तेज होने के कारण कोई भी स्थानीय अंदर प्रवेश नहीं कर सका। इस बीच किसी ने फायर सर्विस को सूचना दे दी। फायर की टीम ने तत्काल बाजार पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग तेज होने के कारण फायर की दो गाड़ियां बुलाई गई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस बीच विकलांग रविंद की जलकर दर्दनाक मौत हो गई
रविन्द्र 18 वर्ष पहले एक कार हादसे में अपने पैर खो बैठे थे और तभी से बिस्तर पर बेबस लेटे थे। उनकी पत्नी पहले ही उनसे अलग रहती है और बेटा विदेश में काम करता है। बताया जा रहा है कि, मृतक विकलांग होने के कारण चिल्लाते रहे लेकिंग आग भीषण होने के कारण कोई भी घर में प्रवेश नहीं कर सका। मकान में ऊपरी मंजिल में हरेंद्र सिंह, नीमा और शिवा मौजूद थे जो आग बुझाने के दौरान झुलस गए। आग लगने वाली जगह के ठीक बगल में बैंक है और उसके साथ ही लकड़ी की आवासीय बाजार भी है।