समस्या:3000 रुपये से ऊपर का पड रहा है आधार कार्ड

 

आधार कार्ड बनाने जाना पड़ रहा है 50 से 60 किलोमीटर दूर , 3000 रुपये से ऊपर का पड रहा है आधार कार्ड

इंद्रजीत असवाल 

पौड़ी गढ़वाल 

सतपुली : आधार कार्ड जरूरी करने की वजह से ग्रामीणों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है|  बात सतपाल महाराज जी की विधानसभा की है आधार सेंटर बन्द होने के कारण पोखडा, वीरोखाल,एकेस्वर, चौबट्टाखाल आदि जगहों के लोगो को आधार कार्ड के लिए सतपुली तहसील में आना पड़ रहा है तहसील में भी सप्ताह में केवल दो दिन ही आधार बन रहे हैं ,ऐसे में दूर दराज से आये लोगो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है | 

पोखडा से आये एक महिला का कहना है कि वो तीन बार आधार बनाने यहाँ पर आ चुकी है, फिर भी आधार में नम्बर नही आया| उनको पर सवारी 600 रुपये के हिसाब से आना पड़ रहा है,बच्चे भी साथ में है नम्बर न आने के कारण कई बार गाड़ी वाला भी छोड़ दें रहा है| यहाँ रहने की व्यवस्था न होने के कारण 3000 रुपये में गाड़ी बुक करके वापस घर लौटना पड़ता है| 

लोगो की परेशानी की खबर पर्वत जन के संवाददाता  ने जब ADM पौड़ी डाँ0शिव कुमार वर्नवाल जी से कही तो उन्होंने कहा कि 3 दिन बाद पोखडा में आधार केंद्र शुरू हो जाएगा| 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts