UIDAI नया आधार कार्ड बनवाने या पुराने को अपडेट कराने के लिए अब नियमों में बदलाव कर दिया हैl
अब यदि आपको कोई नया आधार कार्ड बनवाना है या पुरानी को अपडेट करवाना है तो आपको मूल दस्तावेज ही प्रस्तुत करने होंगे फोटोकॉपी से काम नहीं चलेगा l
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड के माध्यम से हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया हैl
Aadhar Card, Aadhar Card new rules 2023, Aadhar Card Update,Download Aadhar Card,My Aadhar,Aadhar card check,Download Aadhar card Pdf,Aadhar card status,Aadhar card new rules
आवेदकों को मूल दस्तावेज आधार सेवा केंद्र लेकर जाने होंगे। इन दस्तावेजों को वहां स्कैन किया जाएगा। बच्चों के आधार कार्ड में पहले नाम में बदलाव स्कूल आईडी कार्ड के जरिये हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
पहले यदि आपको नया आधार कार्ड बनवाना होता था या पुराने को अपडेट करना होता था तो आपको मात्र पार्षद की मोहर और दस्तावेजों की फोटो कॉपी से काम चल जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा l
अब आपको आधार कार्ड बनवाने अपडेट करवाने के लिए यूआईडीएआई के नए नियम जान लेने होंगेl
Aadhar Card, Aadhar Card new rules 2023, Aadhar Card Update,Download Aadhar Card,My Aadhar,Aadhar card check,Download Aadhar card Pdf,Aadhar card status,Aadhar card new rules
पते को वेरीफाई करने के लिए मान्य दस्तावेज
पते को वेरीफाई कराने के लिए अब आपको भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी सेवा का पहचानपत्र, पेंशनर फोटो आईडी, स्वतंत्रता सेनानी पहचानपत्र, सरकारी मेडिक्लेम कार्ड, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, एसटी, एससी, ओबीसी प्रमाणपत्र, मान्यता प्राप्त बाेर्ड और यूनिवर्सिटी से जारी मार्कशीट आदि।
मान्य दस्तावेजों की पूरी सूची के लिए क्लिक करें….
https://uidai.gov.in/
साथ ही पते के लिए आप निम्नलिखित से सत्यापित करा सकते हैंl जैसे : विधायक, सांसद, पार्षद, तहसीलदार या किसी राजपत्रित अधिकारी, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के राजपत्रित अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रमुख या सचिव द्वारा सत्यापित यूआईडीएआई स्टैंडर्ड फार्म का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नाको के राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित फार्म भी पहचान के रूप में मान्य होगा।
साथ ही अनाथ बच्चों के नाम और पते के लिए आधार पंजीकरण फार्म को पंजीकृत अनाथालय के अधीक्षक या मान्यता प्राप्त एनजीओ के अधिकारी सत्यापित कर सकते हैं।
Aadhar Card, Aadhar Card new rules 2023, Aadhar Card Update,Download Aadhar Card,My Aadhar,Aadhar card check,Download Aadhar card Pdf,Aadhar card status,Aadhar card new rules
कुछ महत्वपूर्ण नियम:
आवेदक को नया आधार कार्ड बनवाने के लिए या आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम जानने होंगे जो नीचे हम आपको बता रहे हैं:
- 0 से 18 साल तक के आवेदकों के आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि में बदलाव के लिए अधिकृत जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
- पहचान के सुबूत के लिए प्रस्तुत दस्तावेज पर आवेदक का नाम और फोटो होना चाहिए।
- पते के सुबूत के तौर पर प्रस्तुत दस्तावेज पर आवेदक का नाम और पता होना चाहिए।
- यदि पहचान और पते के लिए एक ही दस्तावेज प्रस्तुत किया जाता है तो उस पर आवेदक का नाम, पता, फोटो होना चाहिए।
- आधार कार्ड के लिए प्रस्तुत दस्तावेज आवेदक के नाम से ही होने चाहिए। परिजनों के नाम से जारी दस्तावेज स्वीकार नहीं होंगे।
- आवेदक के पास पहचान और पते से संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर परिवार के मुखिया के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए परिवार के मुखिया से संबंध साबित करता दस्तावेज होना चाहिए।