झटका : प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने दिया आम आदमी पार्टी से इस्तीफा

देहरादून।

कर्नल अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी छोड़ के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भी इस्तीफा दे दिया।

बाली काशीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ हार गए थे।सोमवार की रात बाली ने सोशल मीडिया में अपने इस्तीफे से जुड़ा पत्र भी पोस्ट किया है। 

चुनाव के दौरान बाली के रिश्तेदारों के यहां ईडी व इनकम टैक्स के छापे पड़े थे। उनके इस्तीफे के पीछे केंद्रीय एजेंसियों के छापे के डर की भी मुख्य भूमिका मानी जा रही है।

दीपक बाली ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि “मैं आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में असहज महसूस कर रहा हूं इस कारण उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।”

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!