डोईवाला का आर्यन हॉस्पिटल बेहतरीन डॉक्टर के साथ गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज कर रहा है।
पिछले तीन से चार सालों में आर्यन हॉस्पिटल ने कई हजार मरीजों का बेहतरीन इलाज किया है।
गंभीर से गंभीर बीमारी के लिए आर्यन हॉस्पिटल में वेल एजुकेटेड डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं।
आर्यन हॉस्पिटल के एमडी डॉ नागर ने बताया कि “आर्यन हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड के माध्यम से निशुल्क के उपचार मिल रहा है। जिसका फायदा करीब तपके के कई हजार रोगी उठा रहे हैं।”
साथ ही डॉक्टर नगर ने बताया कि “आर्यन हॉस्पिटल हर महीने कम से कम दो कैंप लगता है जिसमें मरीज की निशुल्क जांच की जाती हैं । साथ ही भारी छूट पर दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं।”
इन रोगों का होता हैं सफल इलाज
आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला में कई गंभीर रोगों का इलाज होता है।
इनमें शामिल हैं।
“बुखार, अस्थमा, हृदय रोग,थायराइड, टाइफाइड,शुगर बीपी, खांसी,पिलिया, काला पिलाया, डेंगू, पेट में दर्द, गैस, नसों में दर्द, दस्त, खांसी की समस्या, पेशाब में जलन, गदुद की समस्या, टीबी,स्लीप स्टडी, नींद में जोर-जोर से खर्राटे लेने के बाद सांस का रुकना, नजला-खांसी,वजन घटना,मलेरिया, दिमागी बुखार, चिकनगुनिया, पुराना बुखार, गर्दन में दर्द, लकवा, मिर्गी का दौरा, सर दर्द,पैरों में चींटी चलना ,लिवर में सूजन, फैटी लिवर, निमोनिया, बालों का झड़ना, शरीर में खुजली, चेहरे पर चकते पड़ना।”
आर्यन हॉस्पिटल में ऊपर दी गई इन बीमारियों के लिए डॉक्टर राकेश पांडे (MBBS,MD, GENERAL PHYSICIAN) और डॉक्टर शमी आलम (General Physician) साथ ही खुद एमडी डॉक्टर जी.एस.नागर (General Physician) सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक हर रोज उपलब्ध रहते हैं।
इसके अलावा आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला में बच्चों में पीलिया, बच्चों में निमोनिया,खांसी , जुखाम, पेट दर्द, बुखार, ज्यादा देर तक रोना और सोना,छोटे बच्चों में बोल ना पाना, हेपेटाइटिस,गले में दर्द, इन्फेक्शन, बच्चों में खाते समय पसीना बहाना, रोने के तरीके में बदलाव,सामान्य से अधिक सोने जैसी बीमारियों के लिए डॉक्टर पीयूष (MBBS,DCH,DNB), डॉक्टर दीपाली (MBBS,DCH) और डॉक्टर नीरज (BAMS,MD, PEDIATRICS)
हर रोज सुबह 9:00 से 4:00 और शाम 5:00 से 8:00 तक उपलब्ध रहते हैं।
इसके साथ ही महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए भी आर्यन हॉस्पिटल में डॉक्टर उपलब्ध रहतेहैं।
महिलाओं से संबंधित बीमारी जैसे गर्भवती महिलाओं की जांच,माहवारी संबंधित समस्याएं, बच्चेदानी की गांठ, सफेद पानी की शिकायत, पीसीओडी, बच्चेदानी में इन्फेक्शन की समस्या,महीने बंद होने की समस्या, सभी प्रकार के ऑपरेशन,नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन डिलीवरी (ऑपरेशन द्वारा ) आदि के लिए Gynecologist डॉक्टर वंदना राजपूत और डॉक्टर भावना रमोला उपलब्ध रहते हैं।
इसके साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ शाम 4:00 से 7:00 तक उपलब्ध रहते हैं। और जनरल सर्जन भी शाम 4:00 से 7:00 तक उपलब्ध रहते हैं।
बात करें इमरजेंसी सेवाओं की तो डाईवाला के आर्यन हॉस्पिटल में 24×7 इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहती हैं।
दवाइयों के साथ साथ ही सभी प्रकार की जांचे जैसे खून, पेशाब, बलगम, आदि 24×7 उपल्ब्ध हैं।
और सभी प्रकार के ऑपरेशन भी महिलाओं से संबंधित,सर्जरी से संबंधित,हड्डियों से संबंधित भी उपलब्धहै।