हादसा ब्रेकिंग: वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 की मौत 2 घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसे हमने कहा नाम ही नहीं ले रहे हैंl आज फिर से तहसील कपकोट के अन्तर्गत ग्राम रमाड़ी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गएl

तहसील कपकोट के ग्राम रमाड़ी में वाहन संख्या UA 04 4727 दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौत हो गई व 2 लोग घायल हो गए,घायलों को सीएचसी अस्पताल ले जाया गया l

हादसे में मृत और घायल लोग ग्राम भनार एव ग्राम नामतीचेटाबगड़ के थेl

घायलों में पुष्पा(उम्र 30वर्ष) एव ज्योति(04 वर्ष) की हालत गंभीर होना बताया गया है,जिन्हे सीएचसी कपकोट से हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts