बिग न्यूज़ : सभी कर्मचारियों की एसीआर होगी ऑनलाइन, पदोन्नति में मिलेगा फायदा

प्रदेश के सभी कर्मियों की एसीआर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश मुख्य सचिव ने दे दिए हैl

एससीआर ऑनलाइन किए जाने से अच्छा काम कर रहे कर्मचारियों को पदोन्नति में बहुत फायदा मिलेगाl

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में शासन और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर प्रदेश के सभी कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन किए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि “राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति में एसीआर का उपलब्ध न होना एक बहुत बड़ा कारण रहा है कि अच्छा कार्य कर रहे कार्मिक भी एसीआर की उपलब्धता न होने से या अन्य किसी कारण से पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं, जिससे कुंठा होना स्वाभाविक है, और इससे कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि एसीआर प्रक्रिया को ऑनलाइन कर इस समस्या से बचा जा सकता है।”

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि इस वर्ष की एसीआर ऑनलाइन ही की जाए साथ ही पुरानी एसीआर को स्कैन कर अपलोड किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!