स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के हल्द्वानी में पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर 250 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रखने की बात कह रही है।
युवाओं में नशे की बदलती प्रवृति या ट्रेंड अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। स्मैक जैसे खतरनाक सूखे कैमिकल वाले नशे के बाद अब युवा प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों का सहारा ले रहे है। स्मैक से लगभग दोगुना असर रखने वाले इंजेक्शन, युवाओं को आसानी से सस्ते दामों में उपलब्ध हो रहे हैं।
पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा के अनुसार, तीनपानी क्षेत्र में एस.ओ.जी.और थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान हल्द्वानी के लाइन न.4 बंजारन मस्जिद निवासी 22 वर्षीय मो.अनस उर्फ ‘गुल्ला’ से 150 और वनभुलपुरा के 23 वर्षीय मो.मुशीर से 100 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए। इसमें, बुपरीनोरफिन और पाकाविल के इंजेक्शन शामिल थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस.की धारा 8/22/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया गया कि ये तस्कर बहेड़ी के दिलशाद नामक व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी और आसपास क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचते हैं। ये भी बताया कि मो.अनस गैस की अवैध रिफिलिंग के मामले में जेल जा चुका है और इसकी अब लंबे समय से नशे के कारोबार में प्रवेश की जानकारी आ रही थी। कप्तान ने कहा कि मुख्यमंत्री के अभियान के तहत हुई इस कार्यवाही के बाद पुलिस टीम को ₹2,500/=का पुरुष्कार दिया गया है।