सड़क हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदली

कमल जगाती/नैनीताल

उत्तराखण्ड के किच्छा में दुल्हन की दादी की सड़क हादसे में मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दुल्हन के चाचा भी मोटर साइकिल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका रुद्रपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उधमसिंहनगर जिले में किच्छा का एक परिवार अपनी बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था। इसी बीच शादी में शामिल होने के लिए बंडिया निवासी रामश्री अपने बेटे कृष्ण के साथ बाइक पर सवार होकर रुद्रपुर से किच्छा की तरफ आ रहे थे। तभी पनचक्की फार्म के पास बाइक की टक्कर सड़क में खड़े ट्रक से हो गई। राहगीरो की मदद से दोनों को किच्छा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि माँ बेटे रूद्रपुर जागरण से अपनी पोती की शादी में शिरकत करने के लिए आ रहे थे। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दादी की मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 5 बजे शादी के घर में अचानक मौत की खबर से मातम पसर गया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!