इंद्रजीत असवाल
लैंसडाउन :
आखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला जी के नेतृत्व में लैंसडौन विधानसभा के जयहरीखाल ब्लाक मुख्यालय मे कोविड महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाली 150 आंगबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। सम्मान के रूप में एक शॉल व एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला ने कहा की कोरोना की इस मुश्किल समय में जब लोगों का अपना घर से निकलना मुश्किल हो गया था, ऐसे मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं आशा कार्यकत्रियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई।
ज्योति रौतेला ने इनके समर्पण की तहे दिल से सराहना की। ज्योति रौतेला ने कहा कि, आप सब का यह त्याग सबके लिए आम जन के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद मायने रखता है।
कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी ने कहा कि, आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोविड की लड़ाई लड़ने में जो योगदान दिया है उसे कभी भुलाया नही जा सकता।