स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- हल्द्वानी के उप कारागार में तैनात जेल कर्मचारियों ने हल्द्वानी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनको हटाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि, वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने जेल में जमकर भ्रष्टाचार कर रखा है, साथ ही जेल में बंदियों और बड़े-बड़े अपराधियों से उनकी सांठगांठ है ।
मंगलवार सवेरे जेल कर्मचारियों ने हीरा नगर स्थित जेल के गेट पर जमकर हंगामा करते हुए जेल अधीक्षक मनोज आर्या के खिलाफ बिगुल फूंक दिया । उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को तुरंत हटाने की मांग की है। जेल कर्मचारियों का कहना है कि, मनोज आर्या साजिश के तहत जेल कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं और उनको साजिश के तहत फंसाने का काम कर रहे हैं ।
जेल कर्मचारियों ने गेट पर जोरदार हंगामा करते हुए कहा कि, बीते 6 मार्च को हल्द्वानी जेल में कैदी की हुई मौत के मामले में जमानत पर बाहर निकले अपराधी के साथ सांठगांठ कर यहां के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दिलवाकर फंसाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि, वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या के कॉल डिटेल की जांच कराई जाए, जिससे कि अपराधियों के साथ सांठगांठ का भंडाफोड़ हो सके। अधीक्षक मनोज ने कहा कि वो यहां वरिष्ठ अधीक्षक के अवकाश के दौरान कार्यभार देखने आए हैं और उन्हें इन आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं है ।