सवास्थ्य विभाग का अदभुत कारनामा। उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों को दे दी एक्सपायरी दवा

सवास्थ्य विभाग का अदभुत कारनामा। उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों को दे दी एक्सपायरी दवा

रिपोर्ट- प्रदीप भारतीय
उत्तरकाशी। एक ओर प्रदेश में कोहराम मचाता कोरोना और वहीं दुसरी ओर कोरोना मरीजों का इलाज करता लापरवाह सवास्थ्य विभाग नया ही चांद चढाता नजर आया। लापरवाही ऐसी की पहले से ही कोरोना जैसी बीमारी से जुझ रहे मरीजों की जान और खतरे में डाल दी। दरअसल उत्तरकाशी के गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में भर्ती एक कोविड मरीज ने वीडियो के जरिये यह सनसनीखेज खुलासा किया है कि, कैसे वहाँ कोरोना मरीजों को इलाज के नाम पर एक्सपायर दवाई दी जा रही है। उन्होंने विडियो में एक दवा दिखाई, जो 2018 में बनी थी और करीब डेढ़ माह पहले ही एक्सपायर हो चुकी है।

गौरतलब है कि, बावजूद इसके वह दवा कोरोना मरीजों को दी जा रही है। उनका आरोप है कि, उन्होंने इसके बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों से पूछा। लेकिन किसी ने भी सही जवाब नहीं दिया है। फिलहाल खुलासे के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों से जवाब देते नहीं बन रहा है। अब विभागीय अधिकारी लापरवाही की गेंद को दुसरे के पाले में डालते हुए जांच का बहाना बनाकर खुद को बचाने के प्रयास में जुट गए हैं। तो जनाब यह है डबल इंजन सरकार का कोरोना से लडता चाकचौबंद सिस्टम।देश में कोरोना अब सामान्य लोगों से होते हुए अतिविशिष्ट लोगों तक पहुंच गया है। अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इससे संक्रमित पाए गये हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा है कि, वो किसी अन्य कारण से अस्पताल गए थे, जहां उनको कोविड पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने पिछले हफ्ते उनके संपर्क में आये लोगो से खुद को आईसोलेट करने व कोरोना जांच कराने की अपील की है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!