बिग ब्रेकिंग : अमेरिकी मूल की महिला व बेटा दून मे कोरोना पॉजीटिव।

देहरादून अमेरिकी मूल की महिला व बेटा कोरोना पॉजीटिव। ये दोनो दून के ओंकार रोड पर रहते थे।स्वास्थ्य विभाग और दून अस्पताल में हड़कंप मच गया है। इनको आनन-फानन में दून अस्पताल लाया गया। एंबुलेंस से दून अस्पताल में भर्ती करने को लेकर विदेशी महिला से खासी मशक्कत हुई।

जिसके बाद महिला की मांग पर उसे व बेटे के बेटे को राजपुर रोड स्थित एक पेड कोरन्टीन सेंटर में भर्ती कराया गया। डिप्टी एमएस एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की।

उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के 61 नए मरीज सामने आए हैं। उत्तराखंड में अब तक धीमी सेंपलिंग और देर से आने वाले रिजल्ट के कारण चार हजार से भी अधिक सैंपल लंबित होने के बावजूद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1785 पहुंच गया है।

क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाल स्थिति के कारण तथा माकूल इलाज में कमी के कारण आज दो और अब तक 23 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts