सरकार से नाराज उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन करेगी एक दिवसीय कार्य बहिष्कार

सरकार से नाराज उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन करेगी एक दिवसीय कार्य बहिष्कार

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले आज जनपद पौड़ी में संगठन के पदाधिकारियों ओर कर्मचारी आज एक दिन की भूख हड़ताल में रहे। जिसमें संगठन के पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई कि, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे सभी निराधार हैं और उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई और जांच को बंद किया जाना चाहिए। संगठन के पदाधिकारी द्वारा मांग की गई है कि, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, उन्हें शीघ्र ही सरकार द्वारा खारिज किया जाए।

संगठन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि, संगठन ने निर्णय लिया है कि, अगर प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गए बे-बुनियाद आरोप और जांच को प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही खारिज नहीं करती है, तो उनका संगठन देशव्यापी हड़ताल करने के लिए तैयार है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और प्रशासन की होगी। आपको बताते चलें कि, संगठन द्वारा क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है, इसी क्रम में कल प्रदेश भर में संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारियों और कर्मचारी आज भूख हड़ताल पर रहे। इसके बाद यह सभी प्रदेश भर में 1 दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे। संगठन ने साफ किया है कि, अगर जल्द उनकी मांगों में गौर नहीं किया जाता है तो उनका संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के विरूद्ध सरकार द्वारा यदि जांच वापिस नहीं ली जाती तो पूरे उत्तराखंड में उग्र आंदोलन होने वाला है। आज कार्यक्रम में दिवाकर धस्माना, जसपाल रावत, सोहन रावत, संजय नेगी, रेवती डंगवाल, प्रेमचंद ध्यानी, अभिजीत त्रिपाठी, कुलदीप रावत, कुलदीप राणा, सुभाष चन्द्र चमोली, रमेश चन्द्र चमोली, नरेंद्र नेगी, पुरण रावत, दीपक गैरोला, दीपक कोठारी, दीपक नेगी, जयदीप रावत, भवान नेगी, सुभाष बहुगुणा, मंगल नेगी, दीपक बहुगुणा, निर्मला थापा, कविता कोटनाला, रुचि कोठारी, उत्तम सिंह, गौरव नवानी, कुलदीप बिष्ट, मनवर सिंह, विनीत आदि द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की गई।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts