दु:खद – देश सेवा में राज्य का एक और लाल शहीद ..

असम के मणिपुर में दुश्मनों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान टिहरी गढ़वाल स्थित देवप्रयाग निवासी हजारी सिंह शहीद हो गए।

शहीद के क्षेत्र, परिजनों के साथ ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर हैं।

उनका पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचेगा,जहां सैन्य सम्मान के साथ पूर्णानंद घाट पर अंतिम विदाई दी जाएगी। इस घटना ने राज्य को एक और शहीद की शहादत के साथ गहरा दुःख पहुंचाया है। ईश्वर शहीद सैनिक के परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री धामी ने लिखा, “असम में माँ भारती की रक्षा करते हुए टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग निवासी हजारी सिंह जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि !”

Read Next Article Scroll Down

Related Posts