बड़ी खबर : अंसल ग्रीन वैली प्रकरण में हाईकोर्ट का आदेश, आरोपी पार्षद की बढ़ी मुश्किलें

रिर्पोट : जगदंबा कोठरी 

देहरादून। गत वर्ष 22 फरवरी 2023 को अंसल ग्रीन वैली प्रकरण में माननीय उच्चतम न्यायालय ने सख्त रूख अपनाते हुए 10 महीने बाद भी पुलिस द्वारा चार्जशीट फाइल नहीं किए जाने को लेकर थाना राजपुर को पिछले 90 दिनों की प्रोग्रेस रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करते हुए सबमिट करने के आदेश दिए हैं।

ज्ञात हो कि 22 फरवरी 2023 को अंसल ग्रीन वैली समिति के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने पार्षद संजय नौटियाल पर पांच अन्य पार्षदों एवं लगभग 70 के करीब कार्यकर्ताओं द्वारा उनके ऊपर पेट्रोल छिड़कर जान से मारने के साथ ही सोने की चैन छीनना एवं अन्य लूटपाट का आरोप लगाया था। साथ ही आरोप था कि नगर निगम के अधिकारी ऋषिपाल चौधरी, कुलदीप सरदार, पटवारी स्वयंवर दत्त भट्ट, ताराचंद आदि ने मिलकर बिना किसी आदेश के प्रवीण भारद्वाज का मकान तोड़ दिया था।

24 फरवरी 2023 को प्रवीण भारद्वाज द्वारा उपरोक्त हमलावरों के विरुद्ध थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन 10 महीने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दायर नहीं की गई, इसके बाद प्रवीण भारद्वाज ने उच्च न्यायालय की शरण ली। अब उच्च न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए थाना राजपुर पुलिस से पिछले 90 दिनों की प्रोग्रेस रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts