लैंसडाउन :
रिखणीखाल विकासखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है, आये दिन क्षेत्र में जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला करते रहते है।
बीते दिनों जंगल में बकरी चुगाने गये ग्राम टकोली निवासी जितेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र श्री बलवीर सिंह बिष्ट पर भालू ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।
ग्रामीणों द्वारा बलवीर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिखणीखाल लाया गया,जहां से घायल की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे बेस चिकित्सालय कोटद्वार तथा वहां से एम्स ऋषिकेष में भर्ती कराया गया।
जहां अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण जितेन्द्र जिन्दगी व मौत की लड़ाई लड़ रहा है। जितेन्द्र के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दायनीय है। वह मजदूरी करके ही अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
ऐसे में भालू के हमले से घायल होने के बाद जितेन्द्र के परिवार के सामने जितेन्द्र के उपचार की समस्या भी आकर खड़ी हो गयी है।
परिवार की स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत टकोली की प्रधान श्रीमती कुसुम देवी, वन पंचायत सरपंच टकोली श्रीमती पिंकी देवी, महिला मंगल दल टकोली की अध्यक्षा श्रीमती संगीता रावत ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित कर उक्त परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जितेन्द्र के उपाचार व परिवार की सहायता करने की मांग की है।