गजब : हजारों बेरोजगार मौका चूके।आवेदन इस साल मांगे, न्यूनतम उम्र पिछले साल की।

हजारों बेरोज़गारी मौका चुके।आवेदन इस साल मांगे, न्यूनतम उम्र पिछले साल की। 

उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा विज्ञापन संख्या – 938/उप्रशिप/चि• वि• उप• म• /2020-21, दिनाँक-02 फरवरी 2021 के माध्यम से स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन माँगे गये हैं ! जिसके लिए न्यूनतम उम्र 21वर्ष व न्यूनतम उम्र गणना की तिथि (Cut of date) 01-01-2020 रखी गई है ! जिस कारण कई बेरोजगार नर्सिंग डिप्लोमा व डिग्री धारी नौकरी के लिए आवेदन करने के मौके से वंचित हो रहे हैं !

जब नर्सिंग भर्ती का विज्ञापन फरवरी 2021 में निकाला गया तो भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र गणना की तिथि (Cut of date) भी 01-01-2021 होनी चाहिए थी ! जिससे कि सभी बेरोज़गारी नर्सिंग डिप्लोमा व डिग्री धारियों को नौकरी के लिए आवेदन करने के मौका मिल सके !

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts