हजारों बेरोज़गारी मौका चुके।आवेदन इस साल मांगे, न्यूनतम उम्र पिछले साल की।
उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा विज्ञापन संख्या – 938/उप्रशिप/चि• वि• उप• म• /2020-21, दिनाँक-02 फरवरी 2021 के माध्यम से स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन माँगे गये हैं ! जिसके लिए न्यूनतम उम्र 21वर्ष व न्यूनतम उम्र गणना की तिथि (Cut of date) 01-01-2020 रखी गई है ! जिस कारण कई बेरोजगार नर्सिंग डिप्लोमा व डिग्री धारी नौकरी के लिए आवेदन करने के मौके से वंचित हो रहे हैं !
जब नर्सिंग भर्ती का विज्ञापन फरवरी 2021 में निकाला गया तो भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र गणना की तिथि (Cut of date) भी 01-01-2021 होनी चाहिए थी ! जिससे कि सभी बेरोज़गारी नर्सिंग डिप्लोमा व डिग्री धारियों को नौकरी के लिए आवेदन करने के मौका मिल सके !