सतपुली :
सतपुली में आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने कहा कि नंद प्रयाग – घाट सड़क चौड़ी करण की मांग को लेकर आंदोलनकारियों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर मेरा मानना है कि यह प्रशासनिक खामी और लापरवाह अफसरों के अहम की वजह से हुआ है ।
एक भी ऐसा अफसर नहीं था जो जनता के बीच में जाकर उनसे बात करता कोई हल निकालता,लेकिन ये सब प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुआ l जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी नाराज़गी जाहिर की है l
दिगमोहन सिंह नेगी प्रदेश अध्यक्ष यूथ उत्तराखंड ने भाजपा सरकार पर घमंडी ओर निरंकुश होने का आरोप लगाया l उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर बार आम जनता को छला है इस बार जनता उन्हें जवाब देगी l साथ ही उन्होंने गैरसैंण को राजधानी को लेकर कहा कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में आती है तो उनका पहली प्राथमिकता गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की होगी |