हेल्थ :आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप l 120 लोगों ने उठाया लाभ

आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला ने रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया l आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला के एम.डी  डॉक्टर नागर जी ने बताया कि हर रविवार को आर्यन अस्पताल के डॉक्टरो की टीम अपने हॉस्पिटल में नि:शुल्क कैम्प का आयोजन करती हैl

रविवार 11 दिसंबर को आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरांग अग्रवाल, डॉक्टर भावना, फिजिशियन डॉ पुनीत आदि डॉक्टरो ने मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प सेवा दीl

आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लगभग 120 लोगों ने उठायाl

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ही स्टाफ नर्सिंग किरण, कोमल,गीता,आयुष, लैब से वीरेन्द्र, सशांक,मनीष लोधी और फार्मेसी से विक्की पर्मिला, गुलिस्ता आदि ने अपना योगदान दिया l

Read Next Article Scroll Down

Related Posts