NUJ के जिलाध्यक्ष बने अश्विनी सक्सेना
उधमसिंहनगर। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में करोना संकटकाल में राज्य भर के पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस लेने की मांग की गई। बरसों से लंबित समाचार पत्रों की विज्ञापन सूचीबद्धता, पत्रकारों का उत्पीड़न और मीडिया पर हमले की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा लघु मझोले एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए विशेष विज्ञापन जारी करने की मांग की गई।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों ने सरकार और सूचना विभाग पर आरोप लगाते हुए राज्य के लघु मझोले एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्र पत्रिका के हितों की उपेक्षा कर विज्ञापन के नाम पर करोड़ों का बजट बड़े मीडिया घरानों और बड़े अखबारों को जारी करने की नीति को छोटे समाचार पत्र पत्रिकाओं के लिए घातक और उन्हें मिटाने का षड्यंत्र बताया। यूनियन ने राज्य में कोरोना संकट काल के दौरान एक सुनियोजित साजिश के तहत स्थानीय प्रशासन द्वारा जगह-जगह मीडिया कर्मियों को टारगेट कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की घटनाओं को प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म करने की साजिश बताया।
साथ ही कहा कि, सरकार की कमियों और प्रशासन की नाकामी को उजागर करने वाले पत्रकारों को आपदा प्रबंधन अधिनियम की आड़ में चुन-चुन कर निशाना बना कर मीडिया का गला घोटने की कोशिश की गई है। बैठक में प्रेस मान्यता, पत्रकार दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य, आवासीय सुविधा तथा राजधानी देहरादून में पत्रकारों के लिए रात्रि विश्राम की उचित व्यवस्था करने की मांग सहित अनेक मुद्दों पर परिचर्चा की गई। यूनियन में विगत वर्षों की गतिविधियों सहित विभिन्न आयोजनों और कार्यक्रमों पर भी मंथन किया।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के साथ द्वितीय सत्र में यूनियन की जनपद स्तरीय बैठक भी आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कमल श्रीवास्तव को उधमसिंह नगर जिला इकाई का संरक्षक, अश्वनी सक्सेना को जिलाध्यक्ष एवं सागर गाबा को जिला महामंत्री चुना गया नवनिर्वाचित पदाधिकारी एक माह में अपनी पूरी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यूनियन में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए कमल श्रीवास्तव (पंतनगर) अश्वनी सक्सेना(दिनेशपुर) रामदुलाल चक्रवर्ती (दिनेशपुर), अमित सक्सेना (दिनेशपुर) संदीप पांडे, महेंद्र सिंह नेगी, दया जोशी (हल्द्वानी) श्रवण कुमार कश्यप, गीता चौहान, रिजवान एहसन, जितेंद्र सक्सेना (काशीपुर) अमरजीत सिंह, सागर गाबा (गदरपुर) डॉ मदन मोहन पाठक (अल्मोड़ा), संरक्षक अनिल अग्रवाल खुलासा, नगर अध्यक्ष उधम सिंह राठौर, संगठन मंत्री रोशनी राणा (रामनगर) सूर्या सिंह राणा (हरिद्वार) मनोज राय(लोहाघाट) सुरेन्द्र सिंह लडवाल (पाटी), शंकर पांडे (लालकुआं) आदि को सम्मानित किया।
इससे पूर्व नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्ष तथा नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट, महासचिव सुरेश पाठक, सचिव सुरेंद्र सिंह लडवाल, संगठन मंत्री श्रवण कुमार कश्यप, प्रचार मंत्री डॉ. मदन मोहन पाठक, श्रीमती दया जोशी एवं गीता चौहान आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यूनियन की प्रदेश स्तरीय समिति की बैठक में विशिष्ट सहयोगी के रूप में मदन मोहन पाठक सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को द्विवार्षिक पुरस्कार प्रदान किए गए।
इनमें प्रिंट मीडिया के लिए दया जोशी
रामदुलाल चक्रवर्ती इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए सुरेंद्र सिंह लडवाल तथा सोशल मीडिया के लिए राहुल विश्वास को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। यूनियन के महासचिव सुरेश पाठक एवं अभिजीत मंडल के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में यूनियन की दिनेशपुर इकाई द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पत्रकारों का माल्यार्पण एवं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक में कमल श्रीवास्तव, अनिल अग्रवाल, गीता चौहान, संदीप पाण्डेय, रामदुलाल चक्रवर्ती, आश्वनी सक्सेना, अभिषेक बत्रा, रिजवान अहसन, महेन्द्र सिंह नेगी आदि ने अपने-अपने विचार रखे और दिनेशपुर इकाई के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विशाल सक्सेना, राहुल विश्वाश, विनोद कुमार कोहली, डूंगर सिंह कनवाल, प्रकाश अधिकारी, इंद्रजीत सिंह, रिजवान अहसन, केशव पाईक, बृज किशोर मंडल, सतीश मिड्डा, अभिषेक बत्रा, शंकर पांडे, अश्वनी सक्सेना, आनंद मिश्रा, दिवेंदु राय, हेमचंद लोहनी भीम सिंह मेर, विवेक चंद्र बिष्ट, महेंद्र सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।