उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के गांव की सड़क का 2 महीने में ही उखड़ा डामर
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। आये दिन उत्तराखंड के पहाड़ो में बन रही सड़कों के डामरीकरण की वीडियो फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सरकार जांच की आदेश भी देती है परन्तु उसी विभाग के उन्ही अधिकारियों को जांच के लिए भेजा जाता है। जिनके निर्देशन में सड़क का कार्य होता है,
आज हम आपको मुख्यमंत्री के गांव की सड़क के हाल दिखा रहे हैं, ये सड़क मुख्यमंत्री के पैतृक गांव खैरासैण की है। जिसमें लगभग 2 महीने पूर्व में डामरीकरण हुआ था, लेकिन आज उस डामरीकरण की हालत इस तरह बदतर हो चुकी है कि, वह जगह-जगह से उखड़ गया और डामरीकरण करने वाली कंपनी इस प्रकार डामरीकरण किया। उससे बढ़िया तो कच्ची सड़क ही थी।
हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पैतृक गांव खैरासैण जो की विकासखंड ज़हरिखाल के अंदर आता है। जहां पर 2 महीने पूर्व सड़क का डामरीकरण हुआ था लेकिन अब और हालत इतनी खराब हो चुकी है। पूर्ण कर सकता है स्थानीय लोगों से बात की तो उनका कहना था कि, जब मुख्यमंत्री के ही घर में इस प्रकार का कार्य किया गया है, तो फिर प्रदेश की सड़कों का क्या हाल होगा ये आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। जिस प्रकार से मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस या भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात करते हैं, उससे तो यह लगता कि इस सड़क डामरीकरण में बजट को पूर्ण रूप से ठिकाने लगाया गया है और इसमें खुलकर इसमें भ्रष्टाचार हुआ।