नैनीताल के 103 वर्षीय बाबा की हत्या। आरोपी फरार

कमल जगाती, नैनीताल

नैनीताल जिले के कैंची मंदिर के समीप जंगल की गुफा में 103 वर्षीय सन्यासी केशव नाथ रहते थे । भारतीय फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद केशव नाथ सन्यासी बन गए जो बीते रोज अपनी गुफा के समीप जंगल मे घायलावस्था में मिले ।

बाईट :- पंकज निगलटीया, ग्राम प्रधान।

https://youtu.be/KCKVZ3CNtKA

 

उनके साथ जंगल गए सेवक तीरथ थापा ने जानकारी दी कि कुछ युवक़ों ने उनको बुरी तरह से मारा । सेवक की जानकारी के बाद ग्रामीण जंगल गए और उन्हें इलाज के लिए ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सेवक भी मामूली रूप से घायल हो गया । देर रात हुई इस घटना में गंभीर रूप से घायल सन्यासी ने दम तोड़ दिया । घटना की सूचना मिलने के बाद खैरना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई और सन्यासी केशव नाथ का शव कब्जे में ले लिया । पुलिस ने जंगल में हत्यारों की तलाश के लिए चारों तरफ सर्च अभियान चलाया । सन्यासी की मौत के बाद कैंची गांव में शोक का माहौल है । पुलिस ने सेवक तीरथ थापा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है । शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए नैनीताल भेजा गया है । ग्रामीणों ने बताया कि सन्यासी से पहले भी लाखों रुपयों की लूट हुई थी ।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!