हृदय रोगियों के लिए बुरी खबर:फोर्टिस अस्पताल के साथ सरकार का अनुबंध खत्म!

रिपोर्ट /विजेन्द्र राणा 

 देहरादून के प्रसिद्ध फोर्टिस अस्पताल को हृदय रोगों का विशेषज्ञ अस्पताल माना जाता है|  हृदय रोगियों के लिए  अवश्य ही यह बुरी खबर हो सकती है| क्योंकि उन्हें  सोमवार से देहरादून में  फोर्टिस अस्पताल की सेवाएं नहीं मिल  पाएगी|

आपको बता दें कि सरकार के साथ रविवार को अस्पताल का अनुबंध खत्म हो रहा है lदेहरादून के माने जाने अस्पताल फोर्टिस अस्पताल के अनुबंध के समाप्त हो जाने से  हृदय रोगियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है l

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय की बिल्डिंग में संचालित होने वाले अस्पताल फोर्टिस ने अस्पताल फोर्टिस ने विगत 10 वर्षों तक अपनी अच्छी एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं  के कारण सुर्खियों में रहा!

फोर्टिस का अनुबंध सोमवार को खत्म होने के कारण फोर्टिस अस्पताल को अनेक असुविधाओं का सामना करना  पढ़ रहा हैlक्योंकि अस्पताल में दवाइयां  एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के उपचार के लिए रखी गई सामग्री की व्यवस्था करने उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने एवं ट्रांसपोर्ट में समय लग जाता हैl

 इसके अतिरिक्त यहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों के रोजगार के  पुनः सृजन की व्यवस्था के लिए  भी आंशिक समय लग जाता हैl जिसकी तरफ अभी भी शासन ने कोई ध्यान नहीं दिया हैl

सरकार एक भारी-भरकम बजट स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च करती है|  परंतु वास्तविकता यही है कि,आज भी सरकारी अस्पतालों की हालत खस्ता है इसलिए जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए  शहर के नामी  अस्पताल में जाने के लिए विवश होना पड़ता हैl

Read Next Article Scroll Down

Related Posts