स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में खराब मौसम ने वैक्सिनेशन के लिए आने वाले युवाओं के पैर थाम दिए हैं । स्वास्थ्य विभाग को अब फोन करके इन युवाओं को बुलाना पड़ रहा हैं।
नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में पिछले कुछ दिनों से युवाओं का वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा हैं। सौकड़ों की संख्या में युवा वैक्सिनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाने पहुंचे । बुधवार को दिनभर बरसात के बाद आज गुरुवार को भी तेज बरसात पड़ती रही ।
वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्टर्ड और स्लॉट मिले युवा बरसात के कारण मल्लीताल स्थित डी.एस.ए.फ्लैट्स सेंटर नहीं पहुंच रहे हैं । सेंटर में युवाओं के लिए, वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे के ऑब्जर्वेशन काल (पीरियड)में संगीतकार किशोर कुमार के रोमांटिक गानों की व्यवस्था की गई हैं।
वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ.संजीव खर्कवाल ने बताया कि, युवाओं के कम संख्या में आने के कारण उनकी टीम संबंधित युवाओं को फोन कर आने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं और साथ ही उन्हें जानकारी दे रही है कि, आज शाम 5 बजे तक नहीं लगने पर उनका स्लॉट खत्म हो जाएगा और उन्हें दोबारा बुक कराना होगा । आधा दिन पूरा होने तक 500 में से महज 200 लोग वैक्सीन लगाने पहुंच सके थे ।