हादसा (दु:खद)-यह दुर्घटना में 3 की मौत,3 घायल

रिर्पोट: राजकुमार परिहार

उत्तराखण्ड में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा है। लगातर आय दिन हादसों की खबरें सामने आ रही हैं।

डी0सी0आर0 से प्राप्‍त सूचना के अनुसार पिकअप वाहन संख्‍या- UK 18 CA 6994 द्वाराहाट से बेरीनाग की ओर जा रही थी, जो बागेश्‍वर-गिरेछीना-सोमेश्‍वर मोटर मार्ग फल्‍यांटी के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी, जिसमें चालक सहित कुल- 06 लोग सवार थे, 03लोगों की मौके पर ही मृत्‍यु हो चुकी है। वहीं घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समस्‍त लोग रामपुर यू0पी0 के बताये जा रहे हैं। विस्‍तृृत रिपोर्ट सूचना प्राप्‍त होने पर पृृथक से अवगत करायी जायेगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts