Ad
Ad

बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक पर बलात्कार का मुकदमा

अमित तोमर 
क्या यह बलात्कार के आरोपित बचाएंगे हिन्दू बच्चियां? बजरंग दल  उत्तराखंड के प्रांत सह-संयोजक (Second in Command) कृष्ण गोपाल अग्रवाल के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ है।
साथ ही अन्य गंभीर धाराएं भी लगी।
क्या संघ का चाल-चरित्र इतना गिर गया कि अब ऐसे बलात्कारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने से भी हाथ खींच रहे। एक बेबस लाचार महिला से बलात्कार कर लाखों रुपये खा गया यह बलात्कारी।
क्या हिन्दू संगठनों की आड़ में ऐसे बलात्कारियों को बढ़ावा दिया जा रहा? शर्मनाक और घिनौना है, भगवे की आड़ में ऐसे तत्वों  को शह देना।
निःसंदेह, इन्हें अब सरकारी संरक्षण प्राप्त है,  अन्यथा क्या ऐसी घिनोनी हरकत एक स्वयंसेवक कर सकता था?
संघ और विश्व हिंदू परिषद भी यह मामला दबा ना दे ऐसी आशंका जताई जा रही है।
पीड़िता भी संघ परिवार से है और बजरंग दल उत्तराखंड के प्रांत सह संयोजक पर बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता खुद भी डरी हुई है।
 जब विहिप संगठन मंत्री सुनील चौहान से बात की गई तो उन्होंने भी  पीड़िता को ही दोषी ठहरा दिया।
 पीड़िता को डर है कि क्योंकि आरोपी आरएसएस से है इसलिए सरकारी एजेंसियां उल्टे पीड़िता को ही डरा सकती है।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts