सावधान बागेश्वर, आप कैमरे की नजर में हैं

रिपोर्ट – राजकुमार सिंह 

 

अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बागेश्वर पुलिस प्रशासन ने विधायक चन्दन राम दास से प्राप्त विधायक निधि पर सीसीटीवी कैमरे लगवा कर शहर की घेराबंदी कर दी है। 

 

विधायक निधि से प्राप्त धनराशि से अपराधों की रोकथाम हेतु बागेश्वर नगर क्षेत्र में जनपद पुलिस द्वारा लगाये मुख्य- मुख्य जगहों पर 04 सीसीटीवी कैमरे लगाए गये। अब तक सिर्फ बाजार के कुछ ही लोगों की दुकानों, होटल व बैंकों पर कैमरे लगे हुए थे। बावजूद इसके कई वारदातों पर अपराधी कैमरों में कैद नहीं हो पाए।

बागेश्वर शहर में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर आईपीएस अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोतवाली बागेश्वर में सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 

नगर क्षेत्रान्तर्गत अपराधों की रोकथाम हेतु जनपद पुलिस द्वारा नगर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर 04 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये, जिनका कोतवाली परिसर में स्थित डी0सी0आर0 कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम से पुलिस द्वारा लगातार नगर क्षेत्र की निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की यातायात व्यवस्था बाधित होने या दुर्घटना होने पर पुलिस द्वारा शीघ्रता से कार्यवाही की जायेगी।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक, विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर चन्दन राम दास द्वारा जनपद पुलिस के सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया तथा कन्ट्रोल रूम से नगर क्षेत्र की व्यवस्था चैक की गई। उन्होंने नगर क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता के बारे में बताते हुए भविष्य में नगर क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत लगभग 15 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की बात कही गई। 

 

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिये नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु विधायक बागेश्वर द्वारा विधायक निधि से जनपद पुलिस को दिये गये 5,00000/-(पांच लाख) रुपये की धनराशि, जिससे नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये, के लिये पुलिस की ओर से विधायक चन्दन राम दास का आभार व्यक्त किया गया। उम्मीद है कि कैमरा लग जाने से गाड़ियों के साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरा लगने से आये दिन बागेश्वर शहर में चोर उचक्कों, मनचलों, ताश खेलने वाले या फिर अवांक्षित तत्वों की निगरानी की जा सकेगी।

 

“दुनिया में अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों का चलन पिछले दो दशक में काफी बढ़ गया है। 1942 में जर्मनी में दुनिया का पहला सीसीटीवी कैमरा लगने के करीब आठ दशक बाद आज विश्व में 77 करोड़ से अधिक कैमरे लग चुके हैं और 2021 के अंत तक एक अरब पहुंचने का अनुमान है। शहरी क्षेत्रों में घनत्व के हिसाब से देखा जाए तो चीन और भारत के शहरों में इनकी संख्या सर्वाधिक है।”

 

सवाल : सुरक्षा या निजता पर नजर— 

आमतौर पर पूरी दुनिया में अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा कारणों से ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं। घर, दफ्तर या सार्वजनिक स्थानों पर इनका इस्तेमाल अधिक है। लेकिन हमारे समाज का ही एक वर्ग इन्हें निजता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन मानता है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts