सोमवार की देर शाम वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व रायपुर की पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीना बहुगुणा का इलाज के दौरान निधन हो गया।
उक्रांद की पूर्व महिला अध्यक्ष , नालापानी ग्रामसभा की पूर्व प्रधान व रायपुर ब्लॉक की पूर्व प्रमुख रही श्रीमती बीना_बहुगुणा (60) का इन्द्रेश हस्पताल में इलाज़ के दौरान देहान्त हो गया।
बीना बहुगुणा बहुत जुझारू महिला थी । वह हमेशा संघर्ष के लिए तत्पर रहती थी। विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख बीना बहुगुणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।