रिर्पोट – भाविका बिष्ट
नए साल में अगर आप भी इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहें हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।
जो लोग निवेश करने की सोच रहे हैं उनके लिए पोस्ट ऑफिस ने कुछ खास स्कीम्स साझा की हैं।
जानिए क्या हैं वो 5 स्कीम्स जिनकी ब्याज दरों में इजाफा हुआ है और किस तरह निवेशक इसका लाभ उठा कर मोटा मुनाफा पा सकते हैं।
1 जनवरी से पोस्ट ऑफिस ने अपनी तमाम स्कीम्स पर ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिससे लोगों के पास ज्यादा ब्याज दरों का फायदा लेने का अच्छा मौका है।ये सभी नई ब्याज दरें 31 मार्च 2023 तक लागू रहेंगी।
जानिए इन स्कीम्स के बारे में जिनकी ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं –
1.मासिक आय योजना-
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) की ब्याज दर 6.7% से बढ़कर 7.1% हो गई है। इस खाते को खोलने के लिए 1000 रुपये की आवश्यकता है। एक संयुक्त खाते में अधिकतम शेष राशि 9 लाख रुपए है जबकि एक खाते में अधिकतम शेष राशि 4.5 लाख रूपए है।ब्याज का भुगतान प्रत्येक माह के अंत में खाता खोलने की तिथि से मेचुरिटी तक किया जाएगा। यह एक ऐसी स्कीम है, जिसमें एकमुश्त जमा करने पर हर महीने गारंटीड इनकम होती है।इसमें पैसा पूरी तरह सेफ रहता है और इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है। MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है। इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है।
2.पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट डिपॉजिट के चार कार्यकाल विकल्प हैं: एक, दो, तीन और पांच साल। इसकी कोई अधिकतम निवेश राशि नहीं है, और खाता खोलने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश आवश्यक है। 1 जनवरी से इसकी ब्याज दरों में बदलाव हो चुका है।
अब निवेशक को 1 साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.6% फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जो पहले 5.5% था।
दो साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.8% ब्याज मिल रहा है जो पहले 5.7% था।
तीन साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.9% के हिसाब से ब्याज मिलेगा जो पहले 5.8% था।
5 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है जो पहले 6.7% था।
3.नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
जनवरी-मार्च तिमाही के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSCs) पर ब्याज दर 6.8% से बढ़कर 7% हो गई है। न्यूनतम रु. 1000 रुपये के गुणकों में। 100 आवश्यक है, जिसमें कोई ऊपरी सीमा नहीं है। एक एनएससी निवेशक अपने निवेश को बैंक में गिरवी रखकर ऋण वित्तपोषण प्राप्त कर सकता है। इसमें आपको बहुत लंबे समय के लिए पैसा जमा नहीं करना पड़ता। महज 5 साल में ये स्कीम मैच्योर हो जाती है।
4.सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर को 1 जनवरी से बढ़ाकर 8.0% कर दिया गया है जो कि पहले 7.6% थी। इस स्कीम के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति पात्र है, और साथ ही वो भी इसका लाभ उठा सकते हैं जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम के सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं। अकाउंट को 1000 रूपये से लेकर 15 लाख रूपए तक कितना भी निवेश करके खोला जा सकता है। खाता हर तीन महीने में ब्याज का भुगतान करता है। इस स्कीम की मैच्योरिटी पांच साल की होती है जिसे अतिरिक्त इसे तीन वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
5.किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र (KVP) की ब्याज दर 1 जनवरी से 7.0% से बढ़ाकर 7.2% कर दी गई है। इस ब्याज दर के हिसाब से 120 महीने (10 साल) में आपकी रकम दोगुना हो जाती है। ब्याज की रकम, हर साल के अंत में, आपके खाते में जुड़ जाती है और चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से आपकी रकम बढ़ती रहती है। KVP में केवल 1000 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है। साथ ही इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है। मेच्योरिटी के बाद मिली रकम पर किसी तरह का टैक्स नहीं काटा जाता। क्योंकि, पहले ही हर साल उसकी ब्याज पर टैक्स काटा जा चुका होता है।